माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 वारन्टी को कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार काफी दिनो से चल रहा था फरार

*प्रेस नोट सं0-*
*कोतवाली गंगनहर*
*दिनांक- 30.11.2023*
*माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 वारन्टी को कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार काफी दिनो से चल रहा था फरार*
********************************
माननीय न्यायालय रूड़की से जारी एनबीडब्लू आदेशिकाऐं के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा विशेष पुलिस टीम का गठन कर इनकी धरपकड़ हेतु एनबीडब्लू अभियुक्तों के ठिकानो एवं सम्बन्धित स्थानो पर दबिश दी गयी। फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 29.11.2023 को माननीय न्यायालय ए0एस0सी0जे0/ए0सी0जे0एम0 रूड़की महोदय द्वारा जारी वाद सं0- 835/21 धारा 323,341,354(क), 504,506 IPC से सम्बन्धित वारन्टी अभियुक्त कल्लू पुत्र जगदीश उर्फ जग्गी निवासी ग्राम पनियाला चंदापुर थाना कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार को उसके मसकन ग्राम पनियाला चंदापुर से गिरफ्तार किया गया। वारंटी को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहे हैं।
*नाम पता अभियुक्त-*
1-कल्लू पुत्र जगदीश उर्फ जग्गी निवासी ग्राम पनियाला चंदापुर थाना कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीमः-*
1- अ0उ0नि0 कान्ता प्रसाद
2- का0 325 अजय