UK100 NEWS

Hindi News, हिन्दी समाचार, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, Breaking News, UK100 News

थाना भगवानपुर पुलिस की महिला सम्बंधित अपराध करने वाले के खिलाफ त्वरित कार्यवाही धर दबोचा 01 वांछित अभि0*

1 min read

*प्रेस नोट -619/23*
*थाना भगवानपुर*
*दिनांक 30/11/2023*

*थाना भगवानपुर पुलिस की महिला सम्बंधित अपराध करने वाले के खिलाफ त्वरित कार्यवाही धर दबोचा 01 वांछित अभि0*

दिनांक 17/11/23 को वादी निवासी थाना भगवानपुर के द्वारा थाने पर आकर तहरीर दी गई कि प्रतिवादी शुभम पुत्र अमन निवासी ग्राम चुडियाला थाना भगवानपुर हरिद्वार द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर कर अपनी मो0सा0 पर बैठाकर ले गया व उसके साथ रेप करने का प्रयास करने का प्रयास किया । तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल मु0अ0स0 814/23 धारा 363/376(क,ख) ipc व 5(m)/6 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था ।

महिला सम्बंधित अपराध के दृष्टिगत मामले की गम्भीरता को देखते हुये थाना भगवानपुर पुलिस की गठित टीम द्वारा कड़ी सुरागरसी- पतारसी कर/ क्षेत्र में मुखवीर तंत्र से सीधे संपर्क किया परिणाम स्वरूप घटना कारित करने वाले नामजद वाँछित अभि0 शुभम को चूडियाला रोड निकट प्रेमराजपुर गांव को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त को आज ही आवश्यक कानूनी कार्यवाही के पश्चात माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

*नाम पता अभियुक्त*
1. शुभम पुत्र अमन निवासी ग्राम चुडियाला थाना भगवानपुर हरिद्वार

*पुलिस टीम*
1-म0उ0नि0 मँन्शा ध्यानी
2-हे0का0 सुधीर चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon