रुड़की में बाइक सवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग हालत गंभीर पुरानी रंजिश का मामला
1 min read
रुड़की /उत्तराखंड
दिनांक.09.10.2024
रुड़की में बाइक सवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग हालत गंभीर पुरानी रंजिश का मामला आपको बता दे की कल रात रुड़की देहरादून रोड पर बाइक सवार युवको पर फायरिंग से हड़कंप मच गया नदीम पुत्र समीम पूहाना का निवासी है गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी हालत को गंभीरbदेखते हुए हायर सेंटर रैफर किया गया है मामला पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है मोके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस घटना की जानकारी जुटा रही है दरअसल घायल नदीम के परिजनों का आरोप की है नदीम अपने दोस्तों के साथ देर शाम अपनी बाईक से रुड़की जा रहा था जैसे ही वह कुछ दूरी पर पहुंचा तो सामने से दो बाइक सवार लगभग 6 लोगों ने बाईक को जबरदस्ती रोक लिया जिसका विरोध करने पर एक युवक पर ताबड़तोड़ तमंचे से फायरिंग कर दी फायर लगते ही नदीम सड़क पर जा गिरा घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई आनन फानन में आस पास के लोगो के द्वारा घायल नदीम को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल मैं भर्ती कराया गया जहा से डॉक्टरों ने हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रैफर किया गया और आरोपी का नाम मोबिन बताया जा रहा है फीलहाल पुलिस पूरे मामले में जुटी है।
रिपोर्ट दानिश खान