पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध देवबंद थानाक्षेत्र में बदमाशों पर पूरी तरह से हावी थाना देवबंद इंस्पेक्टर सूबे सिंह*

*सहारनपुर पुलिस कप्तान डॉक्टर विपिन ताड़ा के निर्देशन में थाना देवबंद इंस्पेक्टर सुबे सिंह ने 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को दिन छिपते ही चखाया पीतल*
*पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध देवबंद थानाक्षेत्र में बदमाशों पर पूरी तरह से हावी थाना देवबंद इंस्पेक्टर सूबे सिंह*
*घायल बदमाश के पास से चोरी की बाइक,जिंदा व खोखा कारतूस के साथ-साथ तमंचा भी हुआ बरामद*
*घायल बदमाश अंतरराज्य वाहन चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य,2 दिन पूर्व ही मुठभेड़ के दौरान हुआ था फरार,अन्य सदस्यों से चोरी की 17 बाइक हुई थी बरामद*
देवबंद/सहारनपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डॉक्टर विपिन ताड़ा के निर्देशन में थाना देवबंद इंस्पेक्टर सूबे सिंह लगातार बदमाशों पर कड़ी कार्यवाही कर रहे है।दिन छिपते ही थाना देवबन्द इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने 25 हजार के इनामी बदमाश को पीतल चखा दिया। दरअसल देवबन्द इंस्पेक्टर सूबे सिंह के नेतृत्व में थाना देवबन्द पुलिस मकबरा पुलिया पर चैकिंग कर रही थी तो चैकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार 2 संदिग्ध भनेडा गांव की तरफ से आते दिखाई दिये। पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल सवारो को सर्दिग्ध लगने पर जब रूकने का ईशारा किया गया तो दोनो मोटरसाईकिल सवारो द्वारा पुलिस टीम पर अचानक से फायरिंग कर दी पुलिस टीम द्वारा बदमाशो का पीछा किया गया तो बदमाशो की मोटरसाईकिल नहर पटरी बास्तम की ओर जाने वाले रास्ते पर जंगल मे फिसल कर गिर गई। जब पुलिस टीम नजदीक पहुँची तो बदमाशो द्वारा फिर से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई। थाना देवबन्द पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी।जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया इसका अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जगंल की ओर भाग गया। गिरफ्तार घायल बदमाश का नाम अनूप उर्फ कालू पुत्र राजकुमार निवासी भावसी थाना नानौता जनपद सहारनपुर है, जो थाना देवबन्द पर पंजीकृत मु0अ0सं0-658/23 धारा 34/307/411/414/420/465/482 भा.द.वि व धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट में वांछित अभियुक्त है एवं थाना नानौता का हिस्ट्रीशीटर स० 87 ए भी है।अभियुक्त कालू उपरोक्त पर 28 मुकदमे जनपद सहारनपुर व जनपद शामली में पंजीकृत हैं। बदमाश के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 03 जिंदा व दो खोखा कारतूस 315 बोर व एक मोटर साईकिल हीरो काले कलर की बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई है। घायल गिरफ्तार बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा फरार अभियुक्त की तलाश हेतु कॉम्बिंग की जा रही है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि इनका एक गैंग है जो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए जनपद सहारनपुर, उत्तराखण्ड व हरियाणा राज्य से मोटर साईकिलो को चोरी करते है और मोटर साईकिलो को एक जगह पर इकट्ठा करके ग्राहक ढूंढकर चोरी की हुई मोटर साईकिलो को अच्छे दामो पर बेच देते है जिससे इनके व इनके परिवार का खर्चा चलता है। दिनांक 25.11.2023 को वह अपने साथियो के साथ थाना देवबन्द क्षेत्र मे मोटर साईकिल चोरी करने के लिये आया था लेकिन पुलिस पार्टी द्वारा इसके साथियो को 17 चोरी की मोटरसाईकिल के साथ पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था और यह मौके से अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया था। हथियार अपनी सुरक्षा के लिए रखता है।