एक अदद नाजायज चाकू के साथ एक आरोपी गिरफ्तार*

*प्रेस नोट संख्या-*
*थाना खानपुर*
*दिनांक 29-11-2023*
**********************************
*एक अदद नाजायज चाकू के साथ एक आरोपी गिरफ्तार*
======================
दिनांक 28.11.23 की रात्रि को गस्त के दौराने शान्ति व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात पुलिस टीम को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम डूमनपुरी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है जिसके पास नाजायद वस्तु है, सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पर संजीत पुत्र बाबूराम निवासी खानपुर जिला हरिद्वार पुलिस टीम को देखकर सकपकाकर भागने का प्रयास करने लगा। जामा तलाशी से उपरोक्त व्यक्ति से एक अदद नाजायज छूरी (चाकू) के साथ गिरफ्तारी किया गया ।बरामदगी के आधार पर थाना हाजा धारा 4/25 आर्म्स में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्त*
1- संजीत उर्फ छोटू पुत्र बाबूराम उम्र 21वर्ष नि0 ग्राम डुमन पूरी थाना खानपुर जिला हरिद्वार
*बरामद माल का विवरण*
1- एक अदद छूरा (चाकू)
*पुलिस टीम का विवरण*
1- का0 इतेंद्र ध्यानी
2- का0 सतेंद्र