न्यायालय के आदेशानुसार 02 वारटी को गंगनहर पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार

*कोतवाली गंगनहर*
*दिनांक 23/10/2023*
————————————————–
*मा0 न्यायालय के आदेशानुसार 02 वारटी को गंगनहर पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार*
==========================
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामिल करने हेतु निर्देशित के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत NBW अभियुक्त गण की तामील के दौरानआज दिनांक 23/10/2023 को माननीय न्यायालय के आदेश पर वाद संख्या 622/20 धारा 457/380/411 IPC से संबंधित वारंटी इकरार उर्फ सोनू पुत्र तौसीफ उर्फ तौबीन निवासी हसन कॉलोनी रामपुर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार को उसके मस्कन रामपुर रुड़की से गिरफ्तार किया गया।
*तत्पश्चात*
पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय प्राप्त आदेशिकाये वाद संख्या 477/23 धारा 138 NI ACT में वारंटी स्वास्तिक श्री ट्रेडिंग कंपनी रुड़की द्वारा प्रोपराईटर ऋषभ गोयल पुत्र स्वर्गीय बृजेश गोयल निवासी मकान नंबर ए 27/9 मोहल्ला सुभाष नगर शफीपुर निकट आजाद नगर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार को उसके मस्कन सुभाष नगर शफीपुर रुड़की से गिरफ्तार किया गया। वारंटीयों को मान्यायालय के समक्ष पेश किए जा रहे है।
*नाम पता अभियुक्त*
1- इकरार उर्फ सोनू पुत्र तौसीफ उर्फ तौबीन निवासी हसन कॉलोनी रामपुर रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार संबंधित धारा 457,380,411 भादवि
2- ऋषभ गोयल पुत्र स्वर्गीय बृजेश गोयल निवासी मकान नंबर ए 27/9 मोहल्ला सुभाष नगर शफीपुर निकट आजाद नगर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार संबंधित वाद संख्या 477/23 धारा 138 NI ACT
*पुलिस टीम का नाम*
1- उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल
2- अ0उ0नि0 सतीश चंद्र
3- हेड कां0 संदीप कुमार
4- कां0 1319 रणवीर सिंह
5- कां0 1268 सुशील कोठियाल