गंग नहर पुलिस की शराब माफिया के विरुद्ध कार्यवाही कर 48 पव्वे नजायज देसी शराब पिकनिक मार्का के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

*कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार*
*दिनांक 23/10/2023*
————————————————————————————————————————–
*गंग नहर पुलिस की शराब माफिया के विरुद्ध कार्यवाही कर 48 पव्वे नजायज देसी शराब पिकनिक मार्का के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
————————————————————————————————————————–
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक महोदय गंग नहर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग टीमो में का गठन किया गया। नशा माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु बताया उक्त के क्रम में दिनांक 22 10 2023 को दौराने चेकिंग 48 पव्वे देशी शराब मार्का पिकनिक के साथ एक अभियुक्त को मतलबपुर तिराहे से पहले खाली प्लॉट के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 599/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम प्रदुमन पंजीकृत किया गया अभियुक्त को समय से मान्य न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- प्रदुमन पुत्र स्वर्गीय यशपाल निवासी सुनहरा कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष।
*बरामदगी*
1-48 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का
*पुलिस टीम*
1- हेड कांस्टेबल 331 संदीप कुमार
2-का0 1319 रणवीर सिंह