UK100 NEWS

Hindi News, हिन्दी समाचार, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, Breaking News, UK100 News

कोतवाली गंगनहर पुलिस के हत्थे चढ़ा एक संदिग्ध, साथ में एक अदद नाजायज छूर बरामद

1 min read

*कोतवाली गंगनहर*
*दिनांक- 24.10.2023*

*कोतवाली गंगनहर पुलिस के हत्थे चढ़ा एक संदिग्ध, साथ में एक अदद नाजायज छूर बरामद*
********************************

दिनांक- 23.10.2023 को देर रात्रि चेतक 49 कर्म0गण कानि0 820 अजयवीर मय हमराह हो0गा0 2046 जयकान्त शर्मा दौराने चैकिंग/रात्रि गश्त सुनहरा पानी की टंकी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा मिला जो पुलिस कर्म0गणों को देखकर अचानक सकपकाकर भागने का प्रयास करने लगा, शक होने पर चेतक कर्म0गणों द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया।

परिणाम स्वरूप पुलिस कर्म0गण द्वारा अभि0 शहनवाज पुत्र नूरहसन निवासी गुलाबनगर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार उम्र 34 वर्ष को एक अदद नाजायज छूरा के साथ पानी की टंकी के पास सुनहरा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0 को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*नाम पता अभि0*
1- शहनवाज पुत्र नूरहसन निवासी गुलाबनगर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार

*बरामदगी का विवरणः-*
1- एक अदद नाजायज छूरा (चाकू)

*पुलिस टीमः-*
1- कानि0 820 अजयवीर
2- हो0गा0 2046 जयकान्त शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon