रानीपुर पुलिस की वारण्टियो के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही कोतवाली रानीपुर ने फिर दबोचे 02 वारण्टी पिछले 10 वर्षो से फरार चल रहा था एक वारण्टी
1 min read
कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार
दिनांक 24.10.2024
- रानीपुर पुलिस की वारण्टियो के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही कोतवाली रानीपुर ने फिर दबोचे 02 वारण्टी पिछले 10 वर्षो से फरार चल रहा था एक वारण्टी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर द्वारा वारण्टियो के विरूद्ध लगातार ताबडतोड कार्यवाही की जा रही है, जिसके क्रम में आज दिनांक 24.10.2024 को रानीपुर पुलिस टीमो द्वारा दबिशे देकर मा0 न्यायालय से प्राप्त कुल 02 वारण्टियो 1-धर्मपाल पुत्र सग्गू सिंह नि0 टिबडी फाटक काली मन्दिर के पास रानीपुर हरिद्वार सम्बन्धित वाद सं0 123/22 धारा 138 एन0आई0 एक्ट को उसके घर टिबडी से गिरफ्तार किया गया ।
इसके अतिरिक्त रानीपुर पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय से विगत 10 वर्षो से फरार चल रहे वारण्टी इदरीश पुत्र लियाकत अली नि0 ग्राम एक्कड खुर्द पथरी हरिद्वार सम्बन्धित वाद संख्या 438/24 धारा- 420,467,468,471,120बी भादवि की ठोस सुरागरसी पतारसी कर वारण्टी इदरीश को पथरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वारण्टियो को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार वारण्टी-*
1- धर्मपाल पुत्र सग्गू सिंह नि0 टिबडी फाटक काली मन्दिर के पास रानीपुर हरिद्वार
2- इदरीश पुत्र लियाकत अली नि0 ग्राम एक्कड खुर्द पथरी हरिद्वार
पुलिस टीम-
1. कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2. अ0उ0नि0 नन्दकिशोर , कोतवाली रानीपुर
3. अ0उ0नि0 रीना कुंवर, कोतवाली रानीपुर
4. हे0का0 300 प्रदीप , कोतवाली रानीपुर
5. का0 1068 सुरेन्द्र, कोतवाली रानीपुर
6. का0 1365 उदय नेगी, कोतवाली रानीपुर
रिपोर्ट सुभाष चौहान जी