कोतवाली रानीपुर पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही एक अभि0 को अवैध शराब तस्करी में धर दबोचा कब्जे से कुल 62 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का शराब बरामद की
1 min read
कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार
दिनांक 23.10.2024
कोतवाली रानीपुर पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही एक अभि0 को अवैध शराब तस्करी में धर दबोचा कब्जे से कुल 62 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का शराब बरामद की
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में आज दिनांक 24.10.2024 की को प्रातः कोतवाली रानीपुर द्वारा अवैध शराब बिक्री/तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध अभियान चलाकर अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध छापेमारी की कार्यवाही करते पुलिस टीम द्वारा बैरियर नम्बर-6 के पास स्थित यूकेलिपटिस के बाग से अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र केशो राम पता रविदास मंन्दिर के पास सलेमपुर PS रानीपुर हरिद्वार उम्र- 34 वर्ष को गिरफ्तार कर कुल 62 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का की बरामदगी गयी, गिरफ्तार अभियुक्त सचिन कुमार उपरोक्त के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 435/24 धारा 60 आब0 अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- सचिन कुमार पुत्र केशो राम पता रविदास मंन्दिर के पास सलेमपुर PS रानीपुर हरिद्वार उम्र- 34 वर्ष
*बरामदगी-*कुल 62 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का
पुलिस टीम-
1. का0 176 गम्भीर तोमर, कोतवाली रानीपुर
2. का0 1114 संजय रावत, कोतवाली रानीपुर