UK100 NEWS

Hindi News, हिन्दी समाचार, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, Breaking News, UK100 News

रानीपुर पुलिस ने दो मोबाइल झपट्टामार धर दबोचे अभियुक्तो के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद कियाघ में प्रयुक्त मोटर साईकिल की भी बरामदगी की

1 min read

 

कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार 

दिनांक 07.10.2024

रानीपुर पुलिस ने दो मोबाइल झपट्टामार धर दबोचे अभियुक्तो के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद कियाघ में प्रयुक्त मोटर साईकिल की भी बरामदगी की थाना रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 04.10.2024 को पथरी पावर हाउस के पास दो अज्ञात मो0सा0 सवार व्यक्तियो द्वारा वादी पंकज सिंह पुत्र शिव दर्शन सिंह नि0 दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार का मोबाइल फोन-realme, 8-S,5-G व 2000 रू0 को झपट्टा मारकर छीनकर ले जाने के सम्बन्ध में वादी पंकज सिंह उपरोक्त की तहरीर पर तत्काल रानीपुर पुलिस ने मु0अ0सं0 403/24 धारा 304(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया ।

घटना के अनावरण हेतु तत्काल रानीपुर पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया, तथा कल दिनांक 06.10.2024 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी रोड पर जमालपुर जाने वाले तिराहे से अभि0गण 1- सुहैल पुत्र अनवर निवासी ग्राम दादूपुर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र-19 वर्ष व 2- जुबेर पुत्र रहीश निवासी मण्डी धनोरा थाना नई मण्डी जनपद सहारनपुर उ०प्र० हाल निवासी ग्राम दादूपुर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र-21 वर्ष को मोटर साईकिल अपाची लाल रंग बिना नम्बर प्लेट सहित गिरफ्तार कर अभि0गण के कब्जे से एक अदद मोबाइल फोन-realme, 8-S,5-G की बरामदगी की गयी । अभि0गण के विरूद्ध धारा- 317(2),3(5) बीएनएस की वृद्धि की गयी । गिरफ्तार अभि0गण को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।

 

गिरफ्तार अभियुक्त-

 

1- सुहैल पुत्र अनवर निवासी ग्राम दादूपुर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र-19 वर्ष

2- जुबेर पुत्र रहीश निवासी मण्डी धनोरा थाना नई मण्डी जनपद सहारनपुर उ०प्र० हाल निवासी ग्राम दादूपुर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र-21 वर्ष

 

*बरामदगी-* 01 अदद मोबा0 फोन realme, 8-S,5-G व एक मो0सा0 अपाची लाल रंग

 

पुलिस टीम-

 

1. कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर

2. उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर

3. हे0का0 28 गोपीचन्द, कोतवाली रानीपुर

4. का0 1430 करम सिंह , कोतवाली रानीपुर

5. का0 1135 अजय, कोतवाली रानीपुर

 

रिपोर्टर सुभाष चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon