ए आर टी ओ प्रवर्तन रूडकी द्वारा ओवरलोड एवं डग्गामार वाहनों के विरूद्ध चालाया अभियान

रूड़की/हरिद्वार
ए आर टी ओ प्रवर्तन रूडकी कुलवंत सिंह चौहान के निर्देशन में लक्सर एवं भगवान पुर क्षेत्र में ओवरलोड खनन सामग्री ले जा रहे वाहनों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान संचालित किया गया जिसके अंतर्गत कुल 25 वाहनों के चालान किए गए तथा 10 वाहनों को सीज किया गया । सीज वाहनों में 03 बाईस टायरा ट्राले एवं 02 बारह टायरा ट्रक ओवरलोड खनन सामग्री ले जाते हुए संचालित पाये जाने पर सीज किए गए इन वाहनों पर चार लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है ।इसके अतिरिक्त 03अन्य ओवरलोड ट्रक 01 ईंट का ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली को अनाधिकृत रूप से संचालित पाये जाने पर सीज किया गया है किंग के दौरान नियम विरूद्ध बिना कर जमा तथा परमिट शर्तों के विरूद्ध संचालित उत्तर प्रदेश राज्य की एक बस को भी सीज किया गया है ।प्रवर्तन कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा विभिन्न वाहन स्वामी ए आर टी ओ टीम के आगे पीछे अपनी कार मोटरसाइकिल आदि से लोकेशन लेते रहे किंतु ए आर टी ओ की टीम ने इन सबको छकाते हुए 10 वाहनों को सीज कर दिया ।