दिल्ली हाइवे रोड़ पर श्रीश्याम इंटरप्राइजेज शोरूम का उदघाटन

रूड़की/हरिद्वार
दिल्ली हाइवे रोड़ पर श्रीश्याम इंटरप्राइजेज शोरूम का उदघाटन शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार व भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन व लाला नवल किशोर गर्ग व सेवानिवृत्त पुलिस विभाग अधिकारी प्रथ्वीवन ने सँयुक्त रुप से काटकर किया प्रतिष्ठान शुभारंभ करते हुए भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने प्रतिष्ठान स्वामी इनू गर्ग व राघव मित्तल को शुभकामनाएं बधाई देते हुए कहा कि श्रीश्याम इंटरप्राइजेज शोरूम में सब प्रकार की घरेलू सैनिटरी आदि सामान की कम मूल्य दर पर सुलभ की जाएंगी व आस पास कालोनियों के नागरिकों को दूर शहरी बाजारी शोरूमों के मूल्य दर से श्रीश्याम सेनेटरी नए शोरूम पर सेनेटरी आदि सम्बंधित सामान कम मूल्य दर पर सुलभ होगा शोरूम शुभारंभ अवसर पर अनुज मित्तल,पन्नू गर्ग,श्रीमती सीमा गर्ग,दिव्या गर्ग,पूनम गर्ग,ज्योति,नाथीराम मित्तल ,नरेश कुमार, सोनू,सचिन गोंड़वाल अनुज आत्रेय,सुधीर चौधरी आदि व आस पास कालोनीवासी अंसख्य की संख्या में शामिल रहे।