मुजफ्फरनगर से रुड़की आ रही महिला की रोडवेज बस में संदिग्ध परिस्थितियों मौत

मुजफ्फरनगर से रुड़की आ रही महिला की रोडवेज बस में संदिग्ध परिस्थितियों मौत
मुजफ्फरनगर से रुड़की आ रही एक महिला की रोडवेज बस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवाया है। पुलिस महिला के मौत के कारणों की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला मुजफ्फरनगर से रोडवेज बस में बैठकर रुड़की आ रही थी।बताया गया है कि बस जैसे ही रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंची तो महिला अपनी सीट पर मृत मिली। देखते ही देखते बस स्टैंड पर मृत महिला को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसी दौरान किसी ने मामले की जानकारी सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव की पहचान कराने का प्रयास किया। महिला के पास से मिले बैग से महिला के परिजनों का पता चला। जिस पर पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना दी। सिविल लाइन कोतवाल आरके सकलानी ने बताया कि मृतक महिला का नाम खुशबू पत्नी लोकेश कुमार निवासी सुनहरा रुड़की हरिद्वार उम्र करीब 32 वर्ष का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया है। पुलिस प्रथम दृष्टिया संभवत हार्ट अटैक आने के कारण महिला की मृत्यु होनी मान रही है। उन्होने बताया सही पता पोस्टमार्टम होने के बाद ही चल पाएगा।