ब्रेकिंग न्यूज़ सहारनपुर से हरिद्वार आ रही छुटमलपुर डिपो की बस ट्रक से टकराई

*ब्रेकिंग न्यूज़ सहारनपुर से हरिद्वार आ रही छुटमलपुर डिपो की बस ट्रक से टकराई बस चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत जबकि बस में बेठे यात्रियों में से तीन यात्री हुए गंभीर रूप से घायल घायलों को उपचार के लिए भेजा है रुड़की अस्पताल में मिली जानकारी कें अनुसार घटना रुड़की के नगला इमरती के पास की बताई जा रही है*