10 ली0 अबैध कच्ची शराब सहित 01अभियुक्त को किया गिरफतार*

*प्रेस नोट*
*दिनांक 29-11-2023*
*थाना- खानपुर*
*10 ली0 अबैध कच्ची शराब सहित 01अभियुक्त को किया गिरफतार*
*माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड* महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध *SSP हरिद्वार* के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने हेतु खानपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है । दिनाक 28-11-2023 रात्रि में थाना खानपुर द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम लालचन्दवाला से 10 लीटर अबैध शराब के पकड़ा गया, जिनके विरुद्ध थाना खानपुर पर आबकारी अधिनिमय के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। खानपुर पुलिस का नशे के विरुध्द अभियान लगातार जारी है
*नाम पता अभियुक्त* –
1- बाबूराम पुत्र चंदर निवासी तुगालपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार उम्र- 42 वर्ष
*पुलिस टीम*
1. हेड का. रामवीर
2. होमगार्ड श्यामसिंह