शान्ति भंग के जुर्म में 1 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

*प्रेस नोट -621/23*
*थाना भगवानपुर*
*दिनांक 02/12/23*
===========================
*शान्ति भंग के जुर्म में 1 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*
दिनांक- 01/12/23 को सूचना मिली कि ग्राम चुड़ियाला चुड़ामणी मंदिर जाने वाली रास्ते में एक व्यक्ति झगड़ा कर रहा है। जिसकी सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी तेज्जुपुर उ0नि0 अश्वनी बलूनी मय कानि0 भूपेन्द्र के मौके पर पंहुचे जहां पर एक व्यक्ति तरूण कुमार एक स्थानीय व्यक्ति सन्दीप त्यागी पुत्र भुल्लड व अन्य खड़े लोगों को साथ झगड़ कर रहा था पुलिस टीम द्वारा तरूण कुमार को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु नही माना और उग्र होने लगा, मौके पर शान्ति भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देख अभि0 उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया, यदि अभि0 को गिरफ्तार नही किया जाता तो अवश्यक कोई संज्ञेय अपराध कारित कर सकता था। अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्त सम्बन्धित धारा 151 सीआरपीसी*
तरूण कुमार पुत्र इन्द्रराज निवासी ग्राम शेखपुरा कलीम थाना देहात कोतवाली जिला सहारनपुर उ0प्र0
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 अश्वनी बलूनी
2-कानि0 भूपेन्द्र सिंह