शान्ति भंग के जुर्म में 04 आरोपी गिरफ्तार

*प्रेस नोट सं0-*
*कोतवाली गंगनहर*
*दिनांक- 28.11.2023*
********************************
*शान्ति भंग के जुर्म में 04 आरोपी गिरफ्तार*
==========================
आज दिनांक 28.11.2023 को थाना हाजा को सूचना प्राप्त हुई कि वाशाली मण्डप रुड़की के पास दो पक्षआपस लड़ाई झगड़ा कर रहे है तथा मारपीट पर उतारू है, सूचना पर तत्काल रात्रि अधिकारी उ0नि0 विपिन कुमार मय हमराहीयान के मौके पर पहुंचे, जहां पर 1- आसिफ पुत्र मौ0 ईनाम उम्र 20 वर्ष नि0 सौत मौहल्ला ईमली रोड थाना सिविल लाईन रुडकी, 2- मौ0 सुहेल पुत्र गयूर उम्र 19 वर्ष नि0 बन्दारोड थाना सिविल लाईन रुडकी जिला हरिद्वार, 3- प्रियाशु पुत्र संजीत सिह उम्र 19 वर्ष निवासी पनियाला थाना कोतावाली गंगनहर, हरिद्वार, 4- रितिक वर्मा पुत्र राधे लाल उम्र 19 वर्ष निवासी श्यामनगर गली न0 10 थाना कोतवाली गगनहर रुडकी, आपस में किसी बात को लेकर आमदा फसाद हो रहे थे तथा मरने मारने पर उतारू थे। मौके पर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त व्यक्तियों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया किन्तु नही माने और उग्र होने लगे, मौके पर शान्ति व्यवस्था भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई उपाय न देख कारण अभियुक्त गण उपरोक्त को जुर्म अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किये गये। यदि अभियुक्तो को समय से गिरफ्तार न किया जाता तो यह अवश्य ही कोई संज्ञेय अपराध घटित कर देते। अभि0गणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये जा रहे है।
*नाम पता अभि0 –*
1- आसिफ पुत्र मौ0 ईनाम उम्र 20 वर्ष नि0 सौत मौहल्ला ईमली रोड थाना सिविल लाईन रुडकी
2- मौ0 सुहेल पुत्र गयूर उम्र 19 वर्ष नि0 बन्दारोड थाना सिविल लाईन रुडकी जिला हरिद्वार,
3- प्रियाशु पुत्र संजीत सिह उम्र 19 वर्ष निवासी पनियाला थाना कोतावाली गंगनहर, हरिद्वार
4- रितिक वर्मा पुत्र राधे लाल उम्र 19 वर्ष निवासी श्यामनगर गली न0 10 थाना कोतवाली गगनहर रुडकी जनपद हरिद्वार,
*पुलिस टीमः-*
1- उ0नि0 विपिन कुमार
2- हे0का0 लखपत
3- का0 58 भूपेंद्र