वर्षों से फरार चल रहा सजा याफ्ता वारंटी मंगलौर पुलिस की गिरफ्त में वारंटी के विरुद्ध 83 कार्रवाई जारी, एक और फरार वारंटी गिरफ्तार

**प्रेस नोट*
*कोतवाली मंगलौर*
*दिनांक 25.11.23*
◆◆
*एक वारंटी गिरफ्तार*
●●●●●●●●●●●●●●●
*वर्षों से फरार चल रहा सजा याफ्ता वारंटी मंगलौर पुलिस की गिरफ्त में वारंटी के विरुद्ध 83 कार्रवाई जारी, एक और फरार वारंटी गिरफ्तार*
*~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~*
विगत काफी वर्षों से मारपीट के मामले में सजा याफ्ता वारंटी अभियुक्त फरार चल रहा था वारंटी की तलाश हेतु पूर्व में सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई थी परंतु वारंटी शातिर किस्म का अपराधी था जिस कारण लगातार अपने ठिकाने बदल रहे था प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर प्रदीप बिष्ट द्वारा दिनांक *.24.11.23* को विशेष टीम का गठिन कर अभियुक्त के अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई जिसके फलस्वरूप निम्न अभियुक्त को मंगलौर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा
*नाम पता वारंटी*
1. विजेंद्र पुत्र कल्लू निवासी गदर जुड़ा कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार- 3053/2014 धारा-147,148,149,323,324,325,504,506 ipc
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक नरेंद्र राठी
2- कांस्टेबल तेजपाल
3-C. सत्येंद्र भंडारी