गंग नहर पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी करने वाले दो चोरों को धर दबोचा जिसमें एक बाल अपचारी

*प्रेस नोट संख्या-*
*थाना कोतवाली गंगनहर*
*जनपद हरिद्वार* *दिनांक*22.11.23*
*गंग नहर पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी करने वाले दो चोरों को धर दबोचा जिसमें एक बाल अपचारी*
*******************************
दिनांक- 20.11.23 को वादिया जैक्सी पुत्री मुकेश कुमार निवासी सलेमपुर रुड़की गगनहर जनपद हरिद्वार द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया है जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 687/23 धारा 379/356 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणो को दी गई।
परिणाम स्वरूप दिनांक 21.11. .2023 को अवर उप निरीक्षक सतीश चंद्र कांस्टेबल 570 अर्जुन सिंह कांस्टेबल 78 विनोद डोभाल के रवाना सुधा देखरेख शांति व्यवस्था ड्यूटी ,रोकथाम जुर्म जरायम, चेकिंग व्यक्ति /वाहन तलाश माल मुलजिमान मुकदमा अपराध संख्या 687/23 धारा 379/356 आईपीसी बनाम अज्ञात में थाना क्षेत्र में मामूर थे, मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि कृष्णा नगर गली नंबर 11 व गली नंबर 12 के पीछे शमशान घाट पर लड़के नशा करते हैं मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए हम पुलिस कर्मचारी गण श्मशान घाट पर पहुंचे तो वहां पर दो व्यक्ति एकांत स्थान पर बैठे मिले नाम पता पूछने पर आशीष पुत्र बिजेंदर राठी निवासी राजेंद्र नगर सफीपुर रुड़की कोतवाली जनपद हरिद्वार व एक बाल अवचारी मौजूद मिले, तलाशी लेने पर आशीष उपरोक्त के पास से एक मोबाइल फोन INFINIX कंपनी रंग आसमानी बरामद हुआ पूछने पर बताने मै कासिर रहा अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए मौके पर ही गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*नाम पता अभियुक्तः-*
1- आशीष पुत्र विजेंद्र राठी निवासी राजेंद्र नगर सफीपुर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष।
2- एक बाल अपचारी।
*बरामद माल का विवरणः-*
1- एक मोबाइल फोन INFINIX कंपनी रंग आसमानी
*पुलिस टीमः-*
१- अवर उप निरीक्षक सतीश चंद्र
2- कांस्टेबल 570 अर्जुन सिंह
3- कांस्टेबल 78 विनोद डोभाल