शान्ति भंग के जुर्म में एक नगर अभियुक्त गिरफ्तार

*प्रेस नोट सं0-*
*थाना कोतवाली गंगनहर*
*दिनांक- 20.10.2023*
*शान्ति भंग के जुर्म में एक नगर अभियुक्त गिरफ्तार*
=========================
दिनांक- 19.10.2023 को देर रात्रि कोतवाली गंगनहर को सूचना मिली कि कृष्णानगर गली न0 20 एक व्यक्ति अपने पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा कर आमदा फसाद हो रहा है। सूचना पर चेतक 49 कर्म0गण मौके पर पहुचे जहां पर जितेन्द्र शर्मा पुत्र बलिराम निवासी गली न0 20 कृष्णानगर कोतवाली गंगनहर हरिद्वार उपरोक्त अपनी पत्नी श्रीमती निशा शर्मा के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा था तथा मारपीट पर उतारू था, मौके पर पुलिस टीम द्वारा जितेन्द्र उपरोक्त को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया परन्तु नही माना और उत्तेजित होकर आमदा फसाद होने लगा।
मौके पर शान्ति भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देख अभियुक्त जितेन्द्र उपरोक्त को अन्तर्गत 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। यदि अभि0 को गिरफ्तार नही किया जाता तो अवश्य कोई संज्ञेय अपराध कारित कर देता। अभि0 को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभि0 –*
1- जितेन्द्र शर्मा पुत्र बलिराम निवासी गली न0 20 कृष्णानगर कोतवाली गंगनहर हरिद्वार
*पुलिस टीमः-*
1- उ0न0 सुनिल रमोला
2- का0 820 अजयवीर
3- हो0गा0 देवराज