भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ समर्थन करने वाले देश से भारत को संबंध तोड़ लेने चाहिए :आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना

*इन्तजार रजा हरिद्वार*
*स्लग* :: कनाडा को कड़े शब्दों जवाब दे सरकार
*एंकर* ।। कनाडा द्वारा खालिस्तानी आतंकवादियों को समर्थन किये जाने और इस वजह से उत्पन्न स्थिति को लेकर कल्कि पीठाधीश्वर और प्रियंका गांधी के राजनीतिक सलाहकार आचार्य प्रमोद कृष्णन का कहना है कि कनाडा सरकार की नीयत ठीक नही है और भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ समर्थन करने वाले देश से भारत को संबंध तोड़ लेने चाहिए और कनाडा सरकार को सख्त शब्दो मे संदेश देना चाहिए ।
*वीओ* :: कल्कि पीठाधीश्वर और प्रियंका गांधी के राजनीतिक सलाहकार आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है कि भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ यदि कोई बोलता है और उस संगठन को, कोई देश समर्थन करता है तो भारत को उसे देश से अपने संबंध विच्छेद कर लेने चाहिए, कनाडा की जो सरकार है उसके नीयत ठीक नहीं है खालिस्तान समर्थक संगठनों को सपोर्ट यदि कनाडा करेगा तो मुझे नहीं लगता कि भारत और कनाडा के बीच में जो संबंध है वह ठीक नही रहेंगे इसलिए भारत सरकार को कनाडा की सरकार को सख्त शब्दों में जवाब देना चाहिए, ताकि भारत विरोधी कोई भी गतिविधि कनाडा में ना चले, जहां तक सवाल है कनाडा की ताकत का कनाडा की धमकी का तो भारत आज इस स्थिति में है कि जो दुनिया के किसी भी देश की धमकी के सामने झुकने की या किसी भी गलत बात को मानने के लिए तैयार नहीं है।
*बाइट:-प्रमोद कृष्णनम, कल्किपीठाधीश्वर एवं राजनीतिक सलाहकार प्रियंका गांधी, हरिद्वार*