अवैध शराब के विरूद्ध रानीपुर पुलिस की छापेमारी कुल 200 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का के साथ एक अभियुक्त को धर दबोचा
1 min read
रानीपुर जनपद हरिद्वार
दिनांक 04.10.2024
अवैध शराब के विरूद्ध रानीपुर पुलिस की छापेमारी कुल 200 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का के साथ एक अभियुक्त को धर दबोचा
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक 03.10.2024 की रात्रि कोतवाली रानीपुर द्वारा अवैध शराब बिक्री/तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध अभियान चलाकर अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध छापेमारी की कार्यवाही करते पुलिस टीम द्वारा गैस प्लान्ट क्षेत्र स्थित खाली ग्राउड से अभियुक्त नीशू पुत्र दयाचन्द निवासी राजागार्डन जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार उम्र- 28 वर्ष को गिरफ्तार कर कुल 200 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का की बरामदगी गयी, गिरफ्तार अभियुक्त नीशू उपरोक्त के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 402/24 धारा 60 आब0 अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- नीशू पुत्र दयाचन्द निवासी राजागार्डन जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार उम्र- 28 वर्ष
*बरामदगी-*कुल 200 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का
पुलिस टीम–
1. का0 1041 अर्जुन सिंह, कोतवाली रानीपुर
2. का0 667 कुंवर राणा, कोतवाली रानीपुर
रिपोर्टर . सुभाष चौहान