कोतवाली रानीपुर ने जुआ सट्टा लगाते हुये एक अभि0 को धर दबोचा
1 min read
कोतवाली रानीपुर जनपद हरीद्वार
दिनांक -30.09.2024
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक 29.09.2024 की रात्रि को कोतवाली रानीपुर को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति शिवलोक कालोनी में बने टीन शैड के अन्दर जुआ सट्टे की खाई बाडी कर रहा है, सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर अभि0 प्रियांशु पुत्र गोपाल नि0 भभूतावाला बाग शिवलोक कालोनी कोत0 रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर अभि0 के कब्जे से सट्टा पर्ची पैन, व 1830 रू0 नगद बरामद कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 401/24 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0 को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- प्रियांशु पुत्र गोपाल नि0 भभूतावाला बाग शिवलोक कालोनी कोत0 रानीपुर हरिद्वार
बरामदगी- सट्टा पर्ची व 1830 रू0 नगद
पुलिस टीम
1. हे0का0 280 चन्द्रशेखर, कोतवाली रानीपुर
2- का0 221 अमित चौधरी, कोतवाली रानीपुर
रिपोर्टर -सुभाष चौहान