कोतवाली रानीपुर द्वारा एक वारण्टी को धर दबोचा
1 min read
रानीपुर हरिद्वार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक 11.07.2024 को कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय से प्राप्त वारण्टीयो की धरपकड हेतु अभियान चलाकर मा0 न्यायालय से प्राप्त वाद सं01805/22 धारा 60 आबकारी एक्ट से सम्बन्धित एक नफर वारण्टी बेबी पत्नि स्व0 बिजेन्द्र नि0 मौहल्ला कडच्छ थाना ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 35 वर्ष को उनके मस्कन से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वारण्टी को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। बेबी पत्नि स्व0 बिजेन्द्र नि0 मौहल्ला कडच्छ थाना ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 35 वर्ष
पुलिस टीम-
1. अ0उ0नि0 मोहन सिंह रावत, कोतवाली रानीपुर
2. म0हे0का0 355 सुरजीत कौर, कोतवाली रानीपुर