शान्ति भंग के जुर्म में 02 आरोपी गिरफ्तार

*प्रेस नोट सं0-*
*थाना कोतवाली गंगनहर*
*दिनांक- 08.12.2023*
*शान्ति भंग के जुर्म में 02 आरोपी गिरफ्तार*
=========================
कल दिनांक- 07.12.23 को मयूर कश्यप पुत्र पवन कुमार निवासी मकान नंबर 514 पुरानी तहसील रुड़की गंग नहर जनपद हरिद्वार द्वारा (१)राजन कुमार पुत्र बुद्धू निवासी पुरानी तहसील रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार व (२)आशीष पुत्र राजन कुमार निवासी पुरानी तहसील रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार के मध्य मकान की छत पर चढ़ने को लेकर वह पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था। दोनों पक्षों को चौकी तहसील पर बुलाया गया था दौराने पूछताछ द्वितीय पक्ष राजन व आशीष द्वारा प्रथम पक्ष मयूर कश्यप पर आमदा फसाद होने लगे पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया नहीं माने और उत्तेजित होने लगे। शांति व्यवस्था भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देख अभियुक्त गणो राजन, आशीष उपरोक्त को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*नाम पता अभि0 –*
1- राजन कुमार पुत्र बुद्धू निवासी पुरानी तहसील रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 55 वर्ष।
2- आशीष पुत्र राजन कुमार निवासी पुरानी तहसील रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 28 वर्ष।
*पुलिस टीमः-*
1- उ0नि0 विपिन कुमार
2- कांस्टेबल 879 राकेश राणा