हत्या का प्रयास के दो और बदमाश गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त तमंचे में कारतूस बरामद अन्य विधि कार्रवाई जारी

*प्रेस नोट*
*कोतवाली मंगलौर*
*दिनांक 4.12..2023*
*हत्या का प्रयास के दो और बदमाश गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त तमंचे में कारतूस बरामद अन्य विधि कार्रवाई जारी*
*======================*
कोतवाली मंगलौर पर विक्रांत झबरेड़ा द्वारा*दिनांक 15.9. 2023* को आसफनगर कोतवाली मंगलौर में *स्वयं के दोस्त को अज्ञात चार बदमाशों द्वारा जान से मारने की नीयत से* गोली चलाकर गंभीर रूप से घायल करने के संबंध में अंतर्गत धारा *307 506 आईपीसी में* अभियोग पंजीकृत कराया जिसमें मुख्य आरोपी दिनांक 4 .11 .2023 को गिरफ्तार किया गया हत्या के प्रयास जैसे जगन्य अपराध में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी *हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली* मंगलौर *प्रदीप बिष्ट* द्वारा उप निरीक्षक मनोज सरोला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामजद / मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर मामूरकर अन्य विवेचनात्मक कार्यवाही की गई जिसके फल स्वरुप *दिनांक 4.12.23 मुकदमा उपरोक्त से संबंधित दो अभियुक्त गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त क्रमशः निम्न विवरण के अनुसार अवैध तमंचे में कारतूस बरामद हुए हैं अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनका आपराधिक इतिहास खगाला जा रहा है माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- तरुण पुत्र सतीश निवासी ग्राम मुंडलाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार।
2- हर्षित पुत्र जोगिंदर निवासी उपरोक्त
*बरामद माल*
1- एक अदद तमंचा 315 बोर में दो जिंदा कर – अभियुक्त हर्षित से बरामद
2- एक अदद तमंचा 12 बोर मय एक जिंदा कारतूस- तरुण से बरामद
*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक मनोज सिरोल
2 हेड कांस्टेबल मो0 आमिर
3- कांस्टेबल 14 12 अर्जुन
4. कांस्टेबल अरविंद