UK100 NEWS

Hindi News, हिन्दी समाचार, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, Breaking News, UK100 News

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने दिये अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही के निर्देश

1 min read

*प्रेस नोट*
*थाना खानपुर हरिद्वार*
*दिनांक 3.12.2023*
————————————————–
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने दिये अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही के निर्देश*
—————————————————-
*खानपुर पुलिस की अवैध खनन के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी*
………………………………………………………
*SSP हरिद्वार* द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया, जिस पर *अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक लक्सर* द्वारा थाना खानपुर क्षेत्र में अवैध खनन की धरपकड़ हेतु थानाध्यक्ष खानपुर को अलग-अलग टीमें गठित किए जाने हेतु निर्देशित किया। जिसके क्रम में अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही करते हुये ग्राम मथाना से अवैध खनन करते हुए *02ट्रेक्टर ट्राली को पकड़कर अवैध खनन मे सीज* किया गया। खनन सम्बन्धी रिपोर्ट अलग से उपजिलाधिकारी लक्सर को प्रेषित की गयी ।

*सीज वाहन का विवरण*
1- ट्रेक्टर ट्राली बिना नम्बर- महिंद्रा 265 डीआई
2.ट्रैक्टर ट्रॉली सोनालिका
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 प्रवीन रावत- चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर
2- कान0 संदीप रावत
3- कांस0 बलवीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon