कोतवाली गंग नहर पुलिस द्वारा धर दबोचा एक और सटोरिया नगदी बरामद

*प्रेस नोट*
*दिनांक-23-09-23*
*कोतवाली गंग नहर*
*कोतवाली गंग नहर पुलिस द्वारा धर दबोचा एक और सटोरिया नगदी बरामद*
—————————————-
विगत काफी समय से कस्बा रामपुर चुंगी में सट्टा जुआ सूचना प्राप्त हो रही थी जिसमें पूर्व में भी कार्यवाही की जा चुकी थी दिनांक 22.9.23 प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंग नहर द्वारा रामपुर को एक टीम निकालकर सट्टे की खाड़ी बाड़ी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे निर्देश में गठित टीम द्वारा दिनांक 22.9.2023 को अभियुक्त मुदसीर पुत्र मौसीन निवासी रामपुर रुड़की गंगानगर हरिद्वार को सट्टा पर्चा व नगदी 1570 ₹ के साथ गिरफ्तार किया गया है जिस संबंध में कोतवाली गंग नहर पर मुकदमा अपराध संख्या 545/23 धारा 13 जी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1 मुदसीर पुत्र मौसीन निवासी रामपुर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 38 वर्ष।
*बरामद माल*
1. 1570 ₹, रुपए नगद सट्टा पर्चा आदि
*पुलिस टीम*
1- कांस्टेबल 1319 रणवीर
2 कांस्टेबल 553 अजय दत्त