कोतवाली रानीपुर पुलिस ने गौ तस्करी में लिप्त एक अपराधी को किया जिला बदर जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर 30 दिवस के लिये जिले की सीमा से किया बाहरको रानीपुर पुलिस की ठोस कार्रवाई से गुंडा तत्वों में खलबली
1 min read
कोतवाली रानीपुर
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने गौ तस्करी में लिप्त एक अपराधी को किया जिला बदर जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर 30 दिवस के लिये जिले की सीमा से किया बाहरको रानीपुर पुलिस की ठोस कार्रवाई से गुंडा तत्वों में खलबली
लगातार एक के बाद एक कड़ी कार्रवाई कर असामाजिक तत्वों को जिलाबदर/जेल भेज रही रानीपुर पुलिस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा गौ तस्करी में लिप्त अपराधी अनीस पुत्र मौ0 उमर नि0 ग्राम सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार के विरूद्ध वर्ष 2022 में गुण्डा अधिनियम में कार्यवाही की गयी थी, तथा अभियुक्त को जिला बदर कराये जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय को रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी, जिस पर रानीपुर पुलिस द्वारा उक्त अपराधी को जिला बदर कराये जाने हेतु ठोस पैरवी करते हुये मा0 न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा उक्त अपराधी अनीस को एक माह (30 दिवस) हेतु जिला बदर के आदेश पारित किये गये ।
कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 07.11.2024 को उक्त अपराधी अनीस पुत्र मौ0 उमर नि0 ग्राम सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार को एक माह (30 दिवस) हेतु जनपद की सीमा से बाहर भेजा गया ।
जिला बदर अभियुक्त-
1- अनीस पुत्र मौ0 उमर नि0 ग्राम सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार।
पुलिस टीम
1-कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक
2-अ0उ0नि0 नन्दकिशोर,
3-कां0 1430 करम सिंह,