रानीपुर पुलिस की वारण्टियो के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही
1 min read
कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार
दिनांक 28.09.2024
कोतवाली रानीपुर ने फिर दबोचे 02 वारण्टी
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर द्वारा वारण्टियो के विरूद्ध लगातार ताबडतोड कार्यवाही की जा रही है, जिसके क्रम में आज दिनांक 29.09.2024 को रानीपुर पुलिस टीमो द्वारा दबिशे देकर मा0 न्यायालय से प्राप्त कुल 02 वारण्टियो 1-शिवम राजपूत पुत्र स्व0 ओम सिंह नि0 भभूतावाला बाग शिवलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार व 2- बीना देवी पत्नी स्व0 ओम सिंह नि0 भभूतावाला बाग शिवलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार सम्बन्धित वाद संख्या 1861/23 धारा- 504,506 भादवि को उनके घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वारण्टियो को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार वारण्टी
1- शिवम राजपूत पुत्र स्व0 ओम सिंह नि0 भभूतावाला बाग शिवलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार
2- बीना देवी पत्नी स्व0 ओम सिंह नि0 भभूतावाला बाग शिवलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार
पुलिस टीम
1. कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2. उ0नि0 प्रियंका इजराल, कोतवाली रानीपुर
3. का0 221 अमित चौधरी , कोतवाली रानीपुर
4. का0 1365 उदय नेगी, कोतवाली रानीपुर
रिपोर्टर- सुभाष चौहान