कोटक कंपनी में एमडी हर्ष तिवारी द्वारा ब्लड डोनेट कैम्प लगाया गया

लोकेशन भगवानपुर
हरिद्वार संपादक रीना मसीह
कोटक कंपनी में एमडी हर्ष तिवारी जी द्वारा ब्लड डोनेट का कैम्प लगाया गया।
भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के किसनपुर मै कोटक कंपनी में एमडी हर्ष तिवारी द्वारा ब्लड डोनेट का कैम्प लगाया गया जिसमें मौके पर ज़िला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान जी ने भी ब्लड डोनेट किया वही पर सुधीर शर्मा ने जी ने कहा की कंपनी के सभी कर्मचारीयो ने ब्लड डोनेट किया और कहा की हर कंपनी में ब्लड डोनेट करना चाहिए जिससे कभी एक्सडेंट हो जाता है तो उन्हें ब्लड की आवश्यकता होती है तो उन्हें ब्लड मिल सके वही पर। नीरज शुक्ला ने कहा की रूड़की में डेंगू की बीमारी हो रही है इस उपलक्ष में हमने हमारे द्वारा ये कैम्प लगाया गया ओर कहा की सभी देश वासियों की ये ज़िमेदारी बनती है और कहा की कंपनी के सभी कर्मचारियों ने और स्टॉफ और एचआर विनय सिंग ने भी ब्लड डोनेट किया और कहा की मौके पर ज़िला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान जी भी आए और उन्होने ने भी ब्लड डोनेट किया और कहा की साल मै हम 2 बार ब्लड डोनेट का कैम्प लगाया करेंगे ।
संपर्क सूत्र – 8171229882