
कोतवाली रानीपुर
हरिद्वार पुलिस की वारण्टियो के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही रानीपुर पुलिस ने 01 वारण्टी को धर दबोचा
वारण्टी उक्त वाद में 14 साल से चल रहा फरार जिला भदोही उ0प्र0 से धर दबोचा वारंटी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर द्वारा वारण्टियो के विरूद्ध लगातार जनपद एवं गैर जनपदो में दबिशे देकर ताबडतोड कार्यवाही की जा रही है।
जिसके क्रम में दिनांक 31.07.025 को पुनः रानीपुर पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय से प्राप्त एक वारण्टी अनिल कुमार दुबे पुत्र पारसनाथ दुबे निवासी ग्राम तुलापुर पोस्ट महाराजगंज थाना औराई जिला भदोही उ0प्र0 सम्बन्धित वाद सं0-3132/2024 धारा 279,337,338,304 (ए) भादवि को उसके मस्कन ग्राम तुलापुर पोस्ट महाराजगंज थाना औराई जिला भदोही उ0प्र0 से पकड़ा गया ।
वारण्टी उक्त वाद में काफी समय से फरार चल रहा था ।
नाम पता वारण्टी-
1- अनिल कुमार दुबे पुत्र पारसनाथ दुबे निवासी ग्राम तुलापुर पोस्ट महाराजगंज थाना औराई जिला भदोही उ0प्र0।
खबरों वह विज्ञापन के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें : 8171229882