UK100 NEWS

Hindi News, हिन्दी समाचार, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, Breaking News, UK100 News

कोतवाली रानीपुर

 

हरिद्वार पुलिस की वारण्टियो के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही रानीपुर पुलिस ने 01 वारण्टी को धर दबोचा

वारण्टी उक्त वाद में 14 साल से चल रहा फरार जिला भदोही उ0प्र0 से धर दबोचा वारंटी  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर द्वारा वारण्टियो के विरूद्ध लगातार जनपद एवं गैर जनपदो में दबिशे देकर ताबडतोड कार्यवाही की जा रही है।

जिसके क्रम में दिनांक 31.07.025 को पुनः रानीपुर पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय से प्राप्त एक वारण्टी अनिल कुमार दुबे पुत्र पारसनाथ दुबे निवासी ग्राम तुलापुर पोस्ट महाराजगंज थाना औराई जिला भदोही उ0प्र0 सम्बन्धित वाद सं0-3132/2024 धारा 279,337,338,304 (ए) भादवि को उसके मस्कन ग्राम तुलापुर पोस्ट महाराजगंज थाना औराई जिला भदोही उ0प्र0 से पकड़ा गया ।

 

वारण्टी उक्त वाद में काफी समय से फरार चल रहा था ।

 

नाम पता वारण्टी-

1- अनिल कुमार दुबे पुत्र पारसनाथ दुबे निवासी ग्राम तुलापुर पोस्ट महाराजगंज थाना औराई जिला भदोही उ0प्र0।

 

खबरों वह विज्ञापन के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें  : 8171229882

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Menu Icon