रविदास जयंती के अवसर पर स्वराज फाउंडेशन और अनुराग त्यागी के सहयोग से लगाया गया चिकित्सा जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर, रक्तदान महादान है-
1 min read
रुड़की/हरिद्वार
पूजा नंदा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर स्वराज फाउंडेशन और समाज सेवी अनुराग त्यागीद्वारा रुड़की स्थित प्रीत विहार में एक स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर के आयोजक समाजसेवी अनुराग त्यागी रहे, शिविर में डॉक्टर देवेश शर्मा ने अपनी चिकित्सीय सुविधा एवं निशुल्क दवाइयां वितरित की, रुड़की ब्लड बैंक द्वारा डॉक्टर अखिल सैनी के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का संचालन किया गया
होम्योपैथिक की सेवाएं डॉक्टर अतुल भटनागर ने दी इस अवसर पर उनके द्वारा निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई आध्या पैथोलॉजी लैब द्वारा प्रीत विहार के निवासियों की निशुल्क रक्त जांच की गई इस अवसर पर प्रीत विहार के निवासियों के लिए आयुष्मान कार्ड का शिविर अनुराग त्यागी द्वारा लगाया गया इस अवसर पर वहां के निवासियों द्वारा चिकित्सकों से परामर्श लेकर निशुल्क दवाइयां ली गई इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल पाराशर और प्रभात गोयल ने कहा कि सभी को अपने स्वास्थ्य की जांच समय-समय पर करते रहने चाहिए, स्वराज फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष और रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा ने रक्त वीरों को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और इसे करके रक्तदान करने वाला न सिर्फ अपने जीवन को बचाता है अपितु जिसको वरदान कर रहा है ऐसे तीन लोगों का जीवन बचाता है फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने कहा कि चिकित्सा शिविर में चिकित्सा शिविर में डॉक्टर देवेश शर्मा द्वारा हमेशा की तरह निशुल्क परामर्श देते हुए दवाइयां का वितरण किया गया है, कार्यक्रम के संयोजक अनुराग त्यागी ने स्वराज फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि संत रविदास जी की जयंती पर इस तरह का आयोजन करके सभी के द्वारा श्रद्धांजलि रूपी यह कार्य किया गया , उन्होंने कहा कि वह पूर्व में भी समाज सेवा के कार्य करते रहे हैं और आगे भी इस प्रकार के कार्य किए जाते रहेंगे और यह शिविर गुरु रविदास जी की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि रूपी समर्पित है,इस अवसर पर लगभग 25 यूनिट रक्तदान किया गया, सभी रक्त वीरों को अनुराग त्यागी, पंकज नंदा,पूजा नंदा, प्रभात गोयल ,अनिल पाराशर , प्रधान अरविंद पाल,सरदार सतबीर सिंह द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए रक्तदान करने वालों में अरविंद प्रधान, नरेंद्र वीर, शैलजा, कृतिका,बालचंद, ऊदल सिंह मुर्सलीन,आफताब, शिविर में अरविंद प्रधान , अनुज कुमार, दिनेश पासवान , राजीव चौहान , नरेंद्र वीर , संध्या त्यागी , दीपक भारती, आकाश ,अजय कुमार , मुनेश त्यागी , प्रमोद त्यागी , राहुल कुमार ,उदल सिंह ,ई. रवि काम्बोज ,योगेश त्यागी , बलवंत सिंह नेगी , अनुज अत्रे ,आकाश, आयुष वर्मा आदि उपस्थित रहे