मा0 न्यायालय के आदेशानुसार 01वारटी को गंगनहर पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार
1 min readकोतवाली गंगनहर पुलिस
दिनांक 15/12/2023
मा0 न्यायालय के आदेशानुसार 01 वारटी को गंगनहर पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामिल करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा टीम गठित की गई। जिसमें थाना हाजा से अपर उप निरीक्षक धनपाल महिला कांस्टेबल 1221 मनीषा पीआरडी चंद्रपाल के रवाना सुधा थाना क्षेत्र में देखरेख शांति व्यवस्था चेकिंग संदिग्ध/ व्यक्ति NBW तामील में रवाना थे। दिनांक 14/12/ 2023 को अभियुक्त अल्लादिया पुत्र स्वर्गीय अल्ला बंदा निवासी मोहल्ला लालबाडा कस्बा मंगलोर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार के मस्कन पर दबिश दी गई अभियुक्त घर पर मौजूद मिला अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
नाम पता अभियुक्त
1- अल्ला दिया पुत्र स्वर्गीय अल्ला बंदा निवासी मोहल्ला लालबाडा कस्बा मंगलोर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 70 वर्ष।
धारा 420/467/468/471 IPC
पुलिस टीम का नाम
1. अपर उप निरीक्षक धनपाल
2- महिला कांस्टेबल 1221 मनीषा
3- पीआरडी चंद्रपाल